रामगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने डीवीसी सब स्टेशन के समक्ष एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया

महत्वपूर्ण रेलों का बरकाकाना जंक्शन से परिचालन बंद होना दुर्भाग्यपूर्ण: ममता देवी

रामगढ़। जिला की प्रसिद्ध व्यवसायिक संस्थान रामगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के द्वारा बोलो रामगढ़ अभियान के तहत दामोदर वैली कारपोरेशन नईसराय के कार्यालय के समक्ष एक दिवसीय धरना कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता चेंबर अध्यक्ष पंकज प्रसाद तिवारी एवं संचालन ऊर्जा विभाग सब कमेटी के चेयरमैन मंजी सिंह एवं रेलवे सब कमिटी के चेयरमैन अरुण कुमार राय ने संयुक्त रूप से किया। धन्यवाद ज्ञापन अमित कुमार सिन्हा ने किया। आज के कार्यक्रम में रामगढ़ की विधायक श्रीमती ममता देवी एवं सांसद प्रतिनिधि रंजय कुमार उर्फ कुंटू बाबू मुख्य रूप से उपस्थित हुए। दोनों सम्मानित अतिथियों ने कहां की चेंबर के द्वारा चलाया जा रहा आंदोलन रामगढ़ जिला के सही मुद्दों पर आधारित है। इसलिए उनका पूरा समर्थन इस आंदोलन को रहेगा। कुंटू बाबू ने उपस्थित चेंबर के सदस्यों से कहा कि माननीय सांसद रेलवे विभाग द्वारा रांची राजधानी एवं चोपन एक्सप्रेस को बरकाकाना जंक्शन मार्ग से बंद कर दिए जाने के संबंध में रेल मंत्री सहित अन्य पदाधिकारियों से मिले हैं।बहुत जल्द ही इस समस्या का समाधान कर लेंगे।रामगढ़ की विधायक ममता देवी ने कहा कि निश्चित तौर पर बिजली की कटौती और महत्वपूर्ण रेल का रामगढ़ बरकाकाना जंक्शन से परिचालन बंद होना दुर्भाग्यपूर्ण है।रामगढ़ की हमारी जनता छात्र-छात्राएं दुकानदार भाइयों छोटे छोटे व्यापारियों कल कर खाना के मालिकों आदि के लिए काफी कष्टदायक भी है।विधायक ने कहा कि चेंबर का ज्ञापन प्राप्त होते हो उन्होंने डीआरएम धनबाद सहित रेल मंत्री, रेल मंत्रालय, भारत सरकार एवं अन्य को पत्राचार भी किया है।स्वयं धनबाद जाकर डीआरएम महोदय को ज्ञापन भी सौंपा है।कहा है की यदि राजधानी एक्सप्रेस एवं अन्य ट्रेन जो बरकाकाना जंक्शन से बंद कर दिए गए हैं का परिचालन पूर्व की भांति नहीं होता है तो मैं जन भावना के साथ हूं।जनता का जो आदेश होगा उसका पालन करूंगी चाहे इसके लिए मुझे जेल ही क्यों नहीं जाना पड़े। बिजली के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि चेंबर के साथ हुई बैठक में पावर ग्रिड का मामला चेंबर के पदाधिकारियों द्वारा लाया गया था। जिस पर भी मैंने काम करते हुए पिछले विधानसभा सत्र में पावर ग्रिड का मामला सदन में उठाया था। बहुत जल्द पावर ग्रिड स्थापना को लेकर कार्य आरंभ हो जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि दामोदर वैली कारपोरेशन जनहित का ख्याल नहीं रखते हुए केंद्र के दबाव में पिछली सरकार के बकाया इस सरकार से वसूलना चाहती है। जिसके लिए वह जनता को प्रताड़ित कर रही है।राज्य के हमारे ऊर्जावान मुख्यमंत्री इस समस्या के समाधान में लगे हुए हैं। बहुत जल्द ही इस समस्या का समाधान भी हो जाएगा। विधायक ने कहा कि मैं चेंबर द्वारा आयोजित इस धारणा कार्यक्रम के माध्यम से रामगढ़ की आवाम को यकीन दिलाती हूं कि बहुत जल्द ही रामगढ़ विद्युत के मामले में आत्मनिर्भर बनेगा। चेंबर अध्यक्ष पंकज तिवारी ने कहा कि दामोदर वैली कारपोरेशन केंद्र सरकार जी उपक्रम है। जिसको जनहित में काम करना है, लेकिन दामोदर वैली कारपोरेशन रामगढ़ में कारोबार कर रही हैं। जिस उपक्रम का गठन जनता द्वारा निर्वाचित सरकार जनहित के सुविधाओं के लिए करती है। वही उपक्रम आज जनता को ऊंट का बिजली काट कर पूरे परेशान कर उनके कारोबार को नष्ट कर छात्र-छात्राओं के पठन-पाठन को बाधित कर दंड दे रही है।केंद्र और राज्य सरकार इसे गंभीरता से लें अन्यथा आने वाले समय में जनता सवाल पूछेगी। पंकज तिवारी ने कहा कि विद्युत कटौती में सुधार नहीं हुआ तो रामगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज उग्र आंदोलन करेगा। आने वाले समय में बोलो रामगढ़ अभियान के तहत घोषित रामगढ़ शहर में 15 तारीख को मशाल जुलूस एवं 16 दिसंबर को संपूर्ण रामगढ़ जिला बंद रखेगा। धरना कार्यक्रम में चेंबर अध्यक्ष पंकज प्रसाद तिवारी, चेंबर के सचिव भूपेंद्र सिंह, चेंबर के कोषाध्यक्ष दिनेश पोद्दार, चेंबर के सह सचिव गोपाल शर्मा, चेंबर के पूर्व अध्यक्ष दुर्गा प्रसाद सिंह, अनूप कुमार, बलजीत सिंह बेदी, सुबोध पांडे,चेंबर सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष विनय अग्रवाल, कोषाध्यक्ष मोहम्मद फिरोज, कार्यकारिणी समिति के सदस्य इंद्रपाल सिंह पाले, अमित कुमार सिन्हा, नंदकिशोर गुप्ता, मुरारी लाल अग्रवाल, सुनील दुबे, निशित निश्चल, बाल कृष्ण जालान,अशोक सिंह समन्वय समिति के सदस्य विनय कुमार सिंह, रविंद्र साहू के अलावा छावनी परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष अनमोल सिंह आदिवासी छात्र संघ के अध्यक्ष सुनील मुंडा, संवेदक संघ के सचिव दयासागर प्रसाद, सुमन कुमार, जितेंद्र कुमार पिंकू, अनुज तिवारी, राम सेवक यादव, सब कमेटी चेयरमैन आलोक कुमार,सतीश गुप्ता, गोपाल साहू,बलराम साहू,जेके अग्रवाल, राजेश सॉन्ग, मनोज कुमार,आनंद गुप्ता, परमिंदर सिंह, महेश कुमार, मनमोहन सिंह लांबा, पप्पू जस्सल, सहित अन्य लोग उपस्थित थे,उपरोक्त बातों की जानकारी चेंबर प्रवक्ता अमरेश गणक ने दी।

 

preload imagepreload image
13:39