यूनियन के कार्यवाहक महासचिव बनने पर दी शुभकामनाएं
उरीमारी। फागू बेसरा को झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन के कार्रवाहक महासचिव बनाये जाने पर रैयत विस्थापित मोर्चा सीसीएल बरकासयाल के एक प्रतिनिधिमंडल ने शनिवार को मांडू स्थित उनके आवासीय कार्यालय में मुलाकात की। मोर्चा की ओर से फागू बेसरा को बुके देकर शुभकामनाएं दी गई। कहा गया कि उनके कार्रवाहक महासचिव बनने पर कोल इंडिया के मजदूरों में हर्ष व्याप्त है। यूनियन को मजबूती मिलेगी। साथ ही क्षेत्र के रैयत और विस्थापितों के संघर्ष को नये आयाम भी मिलेंगें।
फागू बेसरा ने सभी का आभार प्रकट करते हुए कहा कि रैयत-विस्थापितों और मेहनतकश मजदूरों के साथ किसी प्रकार का अन्याय बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। रैयत-विस्थापितों के अधिकार और मान सम्मान की लड़ाई और तेज की जाएगी। बताते चले कि झारखंड मुक्ति मोर्चा के सुप्रीमो शिबू सोरेन ने झामुमो प्रदेश महासचिव फागू बेसरा को झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन के कार्रवाहक महासचिव का अतिरिक्त प्रभार दिया है। बधाई देनेवालों में मुख्य रूप से सोनाराम मांझी, मोहन मांझी, शोहरब रूस्तम, बहादुर मांझी, सन्नी बेसरा, शंकर मांझी, बिहारी मांझी बीरबल मरांडी, सनु मदन सोरेन सहित अन्य शामिल हैं।