Breaking News

विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल का प्रखंड अभ्यास वर्ग तीन प्रखंडो में किया गया

मेदिनीनगर: विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के द्वारा पाटन,छतरपुर , हरीनगर में किया गया।प्रखंड स्तरीय अभ्यास वर्ग प्रशिक्षण शिविर में शौर्य संचलन के अभ्यास के लिए एक प्रखंड स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया। 

सम्मेलन के दौरान आगामी14 दिसंबर को शौर्य दिवस के उपलक्ष में होने वाला शौर्य संचलन को सफल बनाने के बारे में विस्तार से विचार-विमर्श किया गया। परिषद के पलामू जिला मंत्री दामोदर मिश्र और बजरंग दल के जिला संयोजक संदीप कुमार दास ने कार्यकर्ताओं को संचलन के बारे में विस्तार से समझाया।और साथ ही उन्होंने कार्यकर्ताओं को बजरंग दल प्रार्थना और बजरंग दल गीत व संचलन का अभ्यास भी कराया। जिला मंत्री ने विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के सभी दायित्व वान गैर दायित्व वान कार्यकर्ताओं से तन मन धन से इस कार्यक्रम को सफल बनाने में जुट जाने के लिए अपील किया।पाटन के बैठक मेंअध्यक्ष रामवृक्ष सिंह, मनीष कुमार सिंह, मयंक कुमार सिंह और बजरंग दल के कार्यकर्ता उपस्थित थे।छतरपुर सम्मेलन में हिस्सा लेने वाले कार्यकर्ताओं मे जिला बजरंग दल सहसंयोजक मोनू गुप्ता, मेदिनीनगर बजरंग दल संयोजक विवेक कुमार चौबे, विश्व हिंदू परिषद मंदिर मठ प्रमुख संजय कुमार प्रजापति, पाटन विश्व हिंदू परिषद के प्रखंड अध्यक्ष रामव्रत सिंह, छतरपुर प्रखंड बजरंग दल संयोजक सोनू सिंह,सुङु विश्वकर्मा इत्यादि कार्यकर्ताओं उपस्थिति थे। प्रखंड स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन हरी नगर में भी आयोजित किया गया।