Breaking News

चेपाकला पंचायत की समृद्धि मेरी प्राथमिकता : साधना कुमारी

बड़कागांव संवाददाता
बड़कागांव प्रखंड के चेपाकला पंचायत विकास की ओर अग्रसर है। जन समस्याओं का त्वरित समाधान किया जा रहा है। गांव-घर तक सुविधाएं पहुंचाने का प्रयास निरंतर जारी है। यह बातें पंचायत की मुखिया साधना कुमारी ने कही है।

उन्होंने बताया कि चेपाकला पंचायत के अंतर्गत  पंदनवा टाड़  में  जलमीनार नल जल योजना से घर घर पानी का व्यवस्था किया गया है। जुगरा स्वास्थ्य भवन से लेकर पंदनवा टाड़ तक डीएमएफटी फंड द्वारा 10 किलोमीटर कालीकरण रोड स्वीकृति भी मिल गयी है। बिजली विभाग द्वारा आश्वासन मिला है कि दिसंबर माह तक बिजली पहुंच जाएगी। इसके साथ ही कई विकासोन्मुख कार्य हो रहे हैं। पंचायत को समृद्ध बनाने की दिशा में हर संभव प्रयास हो रहा है।