जिला स्तरीय परामर्श दात्री समिति की बैठक में कई निर्देश दिये गये
मेदिनीनगर: उपायुक्त शशि रंजन की अध्यक्षता में जिला स्तरीय परामर्श दात्री समिति की बैठक की गई।समाहरणालय के सभागार में आयोजित इस बैठक में किसान क्रेडिट कार्ड, प्रधानमंत्री जनधन योजना,प्रधानमंत्री मुद्रा ऋण योजना,सुरक्षा बीमा योजना,जीवन ज्योति योजना सहित अन्य योजनाओं की समीक्षा की गयी।इस दौरान उपायुक्त ने विभिन्न योजनाओं के लक्ष्य को हासिल करने की दिशा में पूरी सक्रियता के साथ काम करने का निर्देश दिया।उपायुक्त ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के सफल क्रियान्वयन में प्रशासन के साथ अन्य बैंक की भी महत्वपूर्ण भूमिका है।सरकारी योजनाओं का लाभ जरूरतमंदों को मिले इसके लिये प्रशासन के साथ बैंक के प्रतिनिधियों को भी कदम मिलाकर चलना चाहिए।जब प्रशासन व बैंक समन्वय स्थापित कर काम करेंगे तभी योजना का सफल क्रियान्वयन होगा। और जरूरतमंदों को उसका लाभ मिलेगा।उन्होंने कहा कि योजनाओं के संचालन में लापरवाही बरतना उचित नहीं है।जो लक्ष्य निर्धारित है उसे समय पर पूरा करें।
बैठक में बताया गया कि अप्रैल से सितंबर तक कृषि क्षेत्र में कुल 175 करोड़ रुपये का ऋण प्रदान किया गया।लघु उद्योग में 159 करोड़,कुल प्राथमिकता क्षेत्र में 363 करोड़ रुपये का ऋण वितरण किया गया।वहीं गैर प्राथमिकता क्षेत्र में 156 करोड़ रुपये का ऋण दिया गया।बैठक में पांकी एवं रेहला में दो नये बैंक खोलने पर सहमति बनायी गयी।पांकी एवं रेहला में बैंक ऑफ इंडिया द्वारा दो नये ब्रांच खोले जायेंगे।बैठक में उपायुक्त ने सभी बैंकों को सीडी रेश्यो इंप्रूव करने की दिशा की ओर काम करने को कहा।उपायुक्त ने रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के प्रतिनिधि एवं नाबार्ड के डीडीएम द्वारा बैंकों को केसीसी का निष्पादन ससमय करने को कहा।बैठक में जिला परिषद अध्यक्ष,पलामू सांसद के प्रतिनिधि,विभिन्न विधायकों के प्रतिनिधि,अग्रणी बैंक प्रबंधक, विभिन्न विभागों के पदाधिकारी समेत अन्य मौजूद थे।