Breaking News

आपके अधिकार-आपकी सरकार आपके द्वार नौडीहा बाजार के तरीडीह पंचायत में कार्यक्रम आयोजित किया गया

मेदिनीनगर: राज्य सरकार के दो वर्ष पूरा होने पर लगाए गए इस शिविर में पेंशन, जमीन, कृषि, प्रधानमंत्री आवास योजना, केसीसी, मनरेगा,निबंधन व जन वितरण प्रणाली सहित अन्य स्टाल लगाए गये।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डीडीसी मेघा भारद्वाज ने शिविर में 10 लोगों के बीच जॉब कार्ड का वितरण किया।वहीं दीदी बाड़ी योजना के 10 लाभुकों को 7 तरह के सब्जी के बीज उपलब्ध कराये गये।साथ ही 20 से अधिक लोगों के बीच कंबल का वितरण किया गया उप विकास आयुक्त ने स्टॉल का निरीक्षण करते हुए शिविर में मौजूद कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।एवं लोगों से अपना आवेदन संबंधित स्टॉल में देने की अपील की।कार्यक्रम में बीडीओ,स्थानीय जनप्रतिनिधियों सहित अन्य लोग उपस्थित थे।