मेदिनीनगर: सिविल सर्जन कार्यालय सभागार में नवजात शिशु सुरक्षा कार्यक्रम के तहत चल रहे दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम समापन हो गया। कार्यक्रम के अंतिम दिन लेबर रूम इंचार्ज सिस्टर और चिकित्सा पदाधिकारियों को एसएनसीयू में प्रसव के पूर्व की तैयारियों, स्टेबलाइजेशन प्रक्रिया में उपयोग होने वाले उपकरण, उपकरणों की कार्यक्षमता की जांच, जन्म के समय नवजात शिशु का आकलन, साफ-सफाई सहित अन्य सभी आवश्यक जानकारी दी गई। एसएनसीयू प्रभारी डॉ गौरव विशाल एवं नर्स सत्यवदा के द्वारा सभी चिकित्सा पदाधिकारियों और लेबर रूम इंचार्ज सिस्टर को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षणोपरांत सभी लेबर इंचार्ज अपने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और हेल्थ फसिलिटीज के लेबर रूम में कार्यरत एएनएम को इसकी प्रशिक्षण देंगी।