Breaking News

विधायक ममता देवी ने धनबाद रेल मंडल प्रबंधक को दिया पत्र

रेल परिचालन पूर्व की भांति कराने की मांग

रामगढ़ विधायक ममता देवी मंडल रेल प्रबंधक धनबाद आशीष कुमार बंसल को पत्र की माध्यम से राजधानी एक्सप्रेस एवं चोपन एक्सप्रेस के पूर्व की भांति परिचालन की मांग की। ज्ञात हो कि रांची नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस जो रांची से मुरी भाया बरकाकाना होकर दिल्ली के मार्ग में परिवर्तन करते हुए अब बरकाकाना के जगह पर लोहरदगा टोरी मार्ग से परिचालन का आदेश दिया गया है। तथा रांची चोपन एक्सप्रेस जो बरकाकाना होकर चलती थी जिसे विभाग द्वारा बंद किया गया है। विधायक ने अपने पत्र में कहा है कि रामगढ़ जिला एक औद्योगिक क्षेत्र है , जहां भारत सरकार की अनुषांगिक सीसीएल की कई परियोजनाएं संचालित है इसके अलावा देश का सबसे बड़ा मिलिट्री ट्रेनिंग कैंप यहां मौजूद है , जिंदल , टाटा , एनटीपीसी जैसी महत्वपूर्ण इकाइयों के प्रतिष्ठान इस क्षेत्र में काम करती है , जहां से किसान , मजदूर व्यवसायिक , औद्योगिक एवं राजनीतिक गतिविधिया संचालित होती हैं । आवागमन के दृष्टिकोण से रामगढ़ जिले में बरकाकाना जंक्शन का एक महत्त्वपूर्ण स्थान है इस महत्वपूर्ण स्थान से रांची राजधानी एक्सप्रेस भाया बरकाकाना जो सप्ताह में 2 दिन इस मार्ग से प्रस्थान करती थी उसे पुर्ण रुप से बंद कराना व रांची चोपन जैसे महत्त्वपूर्ण ट्रेनों का बंद करना इस क्षेत्र के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है । ऐसे निर्णयों से आम जनों सहित क्षेत्र के औद्योगिक प्रतिष्ठानों एवं व्यवसायिक गतिविधियों पर भी इसका प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा साथ ही विधायक ने कहा कि इस संबंध में पुर्व मे भी रेल मंत्री, रेल मंत्रालय भारत सरकार सहित अन्य वरिय अधिकार को भी पत्रचार कर उपरोक्त्त ट्रेनों के मार्ग परिवर्तन का विरोध किया है। मै जनप्रतिनिधि हु जन भवान का कद्र आता है मैं रामगढ़ की जन भावना के साथ खडी हु। ट्रेन के परिचालन को बरकाकाना मार्ग से पुनः आरंभ करवाने में जो भी करना पड़ेगा मैं करुंगी।