बड़कागांव संवाददाता
एनटीपीसी पकरी बरवाडीह कोयला खनन परियोजना ने बड़कागाँव ब्लॉक प्रशासन और बड़कागाँव विकलांग ट्रस्ट के सहयोग से विश्व दिव्यांग दिवस मनाया। इस अवसर पर एनटीपीसी के आरएंडआर विभाग ने बड़कागांव में एक समारोह का आयोजन किया जिसमें विभाग के द्वारा विकलांग लाभार्थियों के बीच 100 कंबल का वितरण गया।
कार्यक्रम के दौरान सरकारी अधिकारियों ने विकलांग लोगों के लिए सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में बताया। मौके पर मुख्य अतिथि एसडीपीओ अमित कुमार सिंह, आरएनआर विभाग के उप-महाप्रबंधक देवराज आनंद, नार्थ-करणपुरा विकलांग ट्रस्ट के प्रखंड अध्यक्ष लोकनाथ राणा, सचिव प्रभावती देवी, संयोजक रामेश्वर महतो, सचिन सोनी, जानकी साव, विमला देवी, मुकेश कुमार आदि उपस्थित थे।