Breaking News

विधायक अंबा प्रसाद के द्वारा खराब पड़े चापाकलोंं की करवाई गई मरम्मति

बड़कागांव संवाददाता

विधायक अंबा प्रसाद के द्वारा खराब हुए बंद पड़े चापाकलों की मरम्मत का कार्य लगातार जारी है| इसी क्रम में बड़कागांव प्रखंड के गंगादोहर बड़कागांव प्राथमिक विद्यालय में,चोपदार बलिया कब्रिस्तान मोहल्ला मे मोहम्मद जहांगीर के घर के सामने,नापो शक्ति मंदिर का खराब पड़ा चापाकल,ग्राम हुदवा प्राथमिक स्कूल प्राथमिक विद्यालय मे खराब पड़ा चापाकल, वीरेंद्र रजवार के घर के सामने खराब पड़ा चापाकल, जुगरा देवी मंडप तथा आंगनबाड़ी में खराब पड़े चापाकलो की मरम्मती कराई गई।

विधायक अंबा प्रसाद ने कहा कि ग्रामीणों द्वारा प्राप्त खराब चापाकलों की मरम्मत का कार्य पूरे विधानसभा क्षेत्र में जारी है। पूरे क्षेत्र में कहीं भी चापाकल खराब पड़ी है उसकी सूचना हम तक पहुंचाएं, क्षेत्र में खराब पड़े चापाकल को शीघ्र मरम्मत करवाया जाएगा|