गिद्दी। सिरका पुराना बुधबाजार के समीप पड़ारुनाला स्थित अवैध कोयला उत्खनन के चार मुहानों को सीसीएल पेलोडर द्वारा डोजरिंग कर बंद करवाया गया। इससे पूर्व सुरक्षा टीम को देखकर अवैध खनन करने वाले ग्रामीण भाग खड़े हुए। बताते चले कि इन दिनों रामगढ़ जिले में बड़़े पैमाने पर अवैध उत्खनन कर कोयले की तस्करी हो रही है। जिससे क्षेत्र के दबंग कोल माफिया स्थानीय ग्रामीणों को पैसे का लालच देकर अवैध उत्खनन कराते है। मौके पर रामगढ़ थाना प्रभारी रोहित कुमार महतो, श्रीनिवास, पीओ वीरेंद्र कुमार सिंह, मैनेजर आरके सिंह, क्षेत्रीय सुरक्षा पदाधिकारी दीपक कुमार कच्छप, गार्ड प्रभारी रमेश राउत, प्रभारी भैयालाल, संतोष कुमार सिंह, गार्ड शंकर, आतिश, कंचन समेत कई लोग मौजूद थे।