Breaking News

शराब के नशे में मारपीट कर पैसे लूटने के संबंध में रामगढ़ थाना में दिया आवेदन

रामगढ़शहर के आदर्श नगर के रहने वाले विनोद कुमार एवं संतोष महतो ने रामगढ़ थाना में आवेदन देकर मारपीट कर पैसे छीनने का आरोप लगाया है। आवेदन में लिखा गया है कि मैं बिनोद कुमार, रामगढ़ आदर्श नगर,का निवासी हूं और रामगढ़ महाविद्यालय के बीए का छात्र हूं। मैं और मेरे चाचा संतोष महतो मिलकर रामगढ़ न्यू बस स्टैंड में एक छोटा सा पानी बोतल, ठंडा ,बिस्किट,नमकीन का दुकान लगाते हैं। इस व्यवसाय से अपना और अपने परिवार का रोजी रोटी चलाते हैं। रोज की तरह कल 02 दिसंबर को दुकान लगाकर बैठे थे परंतु कल रात 10 बजे दुकान बंद करने के समय इंदरजीत राम (आजसू नेता) और विक्की राम जो रामगढ़ नेहरू रोड के निवासी है। दोनों शराब के नशे में शराब के बोतल और हथियार के साथ हमारे दुकान के सामने आए और हमें डरा धमकाने लगे और दुकान का सारा सामान फेंक दिए और शराब की शीशे की बोतल को फोड़कर जान से मारने की धमकी देते हुए गालियां देने लगे। जब हमने कहा कि ऐसा क्यों कर रहे तो वह हमारे साथ मारपीट करने लगे।  दोनों मिलकर लाठी से मारने लगे और इंदरजीत राम कहने लगा रामगढ़ के हम गुंडा है यहां की पुलिस भी मेरा कुछ नहीं कर सकती। फिर जब हमने कानून को हाथ में ना लेकर शोर मचाया तो वह दुकान में रखें 2200 रुपए और कुछ सामान लेकर भाग गए । फिर हमने 100 नंबर डायल कर प्रशासन को सूचना दी तो तुरंत आए पीसीआर गाड़ी में पुलिस अधीक्षक को हमारे साथ मारपीट और लूट की घटना को विस्तार से बताया तो उन्होंने हमारी बातों को ध्यान पूर्वक सुनकर सुबह इस घटना के संबंध में थाना में लिखित आवेदन देने को कहा और अपराधियों को ढूंढने निकल गए ।
अतः हमारी बातों को सुनकर प्रशासन द्वारा तुरंत की गई कार्रवाई का हम आभार व्यक्त करते हैं। आग्रह करते हैं कि जल्द से जल्द उन दोनों अपराधियों को पकड़कर कड़ी से कड़ी कारवाई की जाए।