रामगढ़। आजसू पार्टी रामगढ़ जिले में DVC के द्वारा हो रही बिजली कटौती के विरोध में आजसू पार्टी आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा। आजसू पार्टी के केंद्रीय सह कोषाध्यक्ष विमल बुधिया ने बताया की विगत कुछ दिनों से Dvc के द्वारा झारखंड सरकार से बकाया पेमेंट नहीं मिलने के कारण विद्युत कटौती की जा रही है।जबकि रामगढ़ जिले के सभी व्यापारी एवं जनता अपना बिल समय पर भुगतान करते आए हैं। उसके बाद भी झारखंड सरकार के द्वाराDvc को पैसा ना देकर रामगढ़ जिला की जनता को परेशानियों में डालने का कार्य कर रही है। जबकि किसी भी जनता का थोड़ा सा भी बिल बकाया रहता है तो बिजली विभाग बिजली काटने को पहुंच जाती है। जितना हो सके उतना परेशान करती है आजसू पार्टी सरकार को बताना चाहती है की जनता जब आपको समय पर आपके दी गई। बिजली का भुगतान कर रही है तो क्यों बिजली कटौती क्यों हो रही है।सरकार को तुरंत इसका निदान करने के लिए तत्पर रहना चाहिए। जबकि राज्य के मुख्यमंत्री का गृह जिला एवं यहां के विधायक जो सरकार में भी है। किन्ही को भी रामगढ़ जिले की जनता से कोई मतलब नहीं है। सिर्फ अपना सत्ता का फायदा उठाना है।आजसू पार्टी झारखंड सरकार से मांग करती है। अभिलंब विद्युत कटौती बंद करवाई जाए अन्यथा पार्टी सड़क पर उतरने को बाध्य होगी। रामगढ़ की जनता सहन शक्ति का फायदा ना उठाएं सरकार पार्टी के पदाधिकारियों के द्वारा विद्युत अधीक्षक अभियंता को एक ज्ञापन दिया गया है। मांग की गई है तुरंत विद्युत कटौती बंद करवाने की सरकार कार्रवाई करें ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से केंद्र सह कोषाध्यक्ष विमल बुधिया, रामगढ़ नगर अध्यक्ष अरुण अग्रवाल, नगर सचिव नीरज मंडल, ओबीसी मोर्चा के नगर अध्यक्ष रोहित सोनी, नगर उपाध्यक्ष लालू शर्मा एवं अनेकों कार्यकर्ता उपस्थित थे।