Breaking News

श्याम परिवार में 250 लोगों का हुआ वेक्सीनेशन

कोरोना के नये स्वरूप ओमीक्रोन को रोकने के लिए वैक्सीन अवश्य लें: प्रकाश पटवारी

रामगढ़। श्री श्याम सेवा समिति ट्रस्ट एवं हेल्पिंग हैंड के वेक्सीनेशन कैम्प मे 250 वेक्सीनेशन हुआ। तथा 100 लोगों का कोविड टेस्ट हेतु सेंपल भी लिया गया।
कोरोना के नये स्वरूप ओमीक्रोन को रोकने एवं बचने के लिए सभी को वैक्सीन अवश्य लेना चाहिए। उक्त बातें आज वेक्सीनेशन कैम्प में श्याम परिवार के प्रकाश पटवारी ने कही। पटवारी ने कहा कि वैक्सीनेशन के कारण ही हम सब तिसरी लहर को रोक पाएं हैं अतः बचे हुए सभी लोगों को अपना दोनों वेक्सीन डोज अवश्य लेना चाहिए।
श्री पटवारी ने बताया कि श्री श्याम सेवा समिति ट्रस्ट (श्री श्याम मंदिर) द्वारा गुलमोहर टावर में आज 95 लोगों को एवं हेल्पिंग हैंड द्वारा श्री राधा कृष्ण मंदिर रांची रोड़ रेलवे स्टेशन के सामने में आयोजित स्थाई वेक्सीन कैम्प में आज 155 लोगों को कोवेक्सिन व कोविसिल्ड के डोज से वेक्सीनेशन किया गया है। इन दोनों वेक्सीन कैम्प में गुरुवार एवं शनिवार को छोड़कर पांचों दिन वेक्सीनेशन होता है।