रामगढ़। कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार जिला कांग्रेस कमेटी रामगढ़ के तत्वाधान में कांग्रेस पार्टी द्वारा नई दिल्ली में आयोजित होने वाले महंगाई हटाओ रैली जो 12 दिसंबर को आयोजित केंद्र सरकार द्वारा षड्यंत्र के तहत इस का अनुमति नहीं दिए जाने के विरोध में सुभाष चौक के पास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया गया। पुतला दहन के दौरान कार्यकर्ताओं द्वारा नरेंद्र मोदी के इस कृत्य की आलोचना करते हुए जबरदस्त नारेबाजी की गई ।
मौके पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री मुन्ना पासवान ने कहा कि केंद्र सरकार षड्यंत्र के तहत विपक्ष के कार्यक्रमों मैं व्यवधान उत्पन्न कर रही है ताकि उनके नाकामियों को उजागर न किया जा सके । प्रधानमंत्री का यह कदम पूरी तरह अलोकतांत्रिक है मौके पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मुन्ना पासवान, विधायक प्रतिनिधि सह जिला प्रवक्ता मुकेश यादव, शांतनु मिश्रा, नगर अध्यक्ष संजय शाव, आसिफ इकबाल, रुपेंद्र महतो, जेके अग्रवाल, मन्ना मंसूरी, राजा खान, टिंकू खान, समीर खान,साजिद खान, राजा करमाली, गगन करमाली, अनिल नायक इत्यादि मौजूद थे।