Breaking News

उरीमारी : सीसीएल के सौजन्य से हुई 98 लोगों की निशुल्क स्वास्थ्य जांच

उरीमारी : सीसीएल क्षेत्रीय चिकित्सालय भुरकुंडा के सौजन्य से स्थित पहाड़ी शिव मंदिर के समीप निःशुल्क जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 98 लोगों का बीपी और मधुमेह की जांच की गई। इस मौके पर डॉ. मोहम्मद नदीम अनवर ने कहा कि उरीमारी कोयलांचल क्षेत्र में बीपी और मधुमेह के सही जानकारी नहीं होने के कारण लोग समय पर इसका इलाज नहीं कराते हैं जिसके कारण लोगों को काफी क्षति होती है। लोगों के बीच जागरूकता बढ़े, इसी उद्देश्य सीसीएल के द्वारा निःशुल्क जांच शिविर का आयोजन किया गया था। अवसर पर सीसीएल बरकासयाल महाप्रबंधक अमरेश कुमार सिंह, बिरसा परियोजना खान प्रबंधक रामेश्वर मुंडा, श्याम सुंदर प्रसाद मौजूद रहे। शिविर को सफल बनाने में मुख्य रूप से आदिवासी छात्र संघ बड़कागांव के प्रखंड अध्यक्ष सह विस्थापित नेता दसई मांझी, शनिचर मांझी, कार्तिक मांझी, संतोष प्रजापति, रैना मांझी, नकुल प्रजापति, तालो हांसदा, शिकारी टूड्डू, मनोज सिंह, प्रगति युवा मंडल उरीमारी के अध्यक्ष शेखर कुमार प्रजापति, अरूण प्रसाद, रामचन्द्र राम सहित कई लोगों का सराहनीय योगदान रहा।