Breaking News

बिजली बिल सूद माफी योजना 15 दिसंबर तक

बड़कागांव संवाददाता

झारखंड बिजली बोर्ड के द्वारा बिजली उपभोक्ताओं के लिए बिजली बिल शुद्ध माफी योजना 15 दिसंबर तक निर्धारित है। उक्त आशय की जानकारी बिजली विभाग के कनीय अभियंता सत्यदेव कुमार ने दी है। योजना को लेकर कनीय अभियंता ने बिजली उपभोक्ताओ से कहा है कि बिजली बिल मूलधन में जुड़े सिर्फ सूद ही माफ होंगे ना कि पूरा बिजली बिल, उपभोक्ता को बिजली बिल का पूरा मूलधन जमा करना होगा । प्रखंड में 18 हजार बिजली उपभोक्ता है लोग योजना का लाभ उठाएं यह योजना 15 दिसंबर तक ही निर्धारित है। प्रखंड के उपभोक्ताओं के लिए गुरु चट्टी विद्युत कार्यालय एवं केरेडारी में बिजली सबस्टेशन में रोजाना सोमवार से लेकर शनिवार तक शिविर लगाई जाएगी जो शिविर 15 दिसंबर तक जारी रहेगा।