Breaking News

सांढ़ पंचायत में आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम शिविर का आयोजन

बड़कागांव संवाददाता

बड़कागांव  प्रखण्ड के सांढ़ पंचायत में आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम शिविर का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि विधायक अम्बा प्रसाद ने सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं के बारे में लोगों को विस्तृत जानकारी दी। कहा कि सरकार चाहती है आपको किसी भी सरकारी काम को करवाने में परेशानी नहीं हो इसलिए सरकार के सभी विभाग के अधिकारी को ही आपके बीच भेज दिया गया हैं। प्रधानमंत्री आवास, वृद्धा पेंशन , सामाजिक सुरक्षा पेंशन ,जॉब कार्ड, इ श्रम कार्ड, चिकित्सा संबंधी, मनरेगा , डोभा, गाय, बकरी शेड,राशनकार्ड अन्य योजनाओं का लाभ ग्रामीणों को मिल रहा है।मौके पर जिप सदस्य टुकेश्वर प्रसाद, विशेश्वर नाथ चौबे, संजय कुमार, पंचायत समिति सदस्य बासमती कुमारी,प्रभारी मुखिया कैलास महतो, खाद आपूर्ति पदाधिकारी रवि रंजन कुमार, रिंकू रवि, भास्कर कुमार ,असगर अली, अरुण पासवान, बुधन कुमार, दीपक कुमार, रविंद्र कुमार ,वार्ड सदस्य आनंद कुमार पासवान ,धर्मेंद्र कुमार, सुखदेव महतो, राम पासवान,विकाश कुमार, सेविका पूनम देवी, आरती देवी, लीलावती देवी , आनन्द कुमार, ,सुरेश महतो , संदिप कुमार ,के अलावा अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।