Breaking News

कृषि विज्ञान केन्द्र में बागवानी पर पांच दिवसीय प्रशिक्षण का हुआ शुभारंभ

रामगढ़: कृषि विज्ञान केन्द्र, रामगढ़ में जिला उद्यान विभाग द्वारा प्रयोजित बागवानी विषय पर 05 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ गुरूवार को किया गया। केन्द्र के प्रभारी डॉ. दुष्यन्त कुमार राघव ने प्रशिक्षण का शुभारंभ करते हुए कहा कि बागवानी का कृषि क्षेत्र में बहुत ही महत्वपूर्ण स्थान है। बागवानी के जरीये रामगढ़ जिले के किसान कृषि से होने वाली आमदनी को बढ़ा सकते हैं। उन्होंने कहा कि इस प्रशिक्षण में भाग ले रहे प्रशिक्षु किसानों को पौधशाला प्रबंधन, फल, फूल एवं सब्जीयों के उत्पादन के लिए आधुनिक तकनीकों का प्रयोग, बेमौसमी सब्जीयों की खेती, जल प्रबंधन, पोषक तत्व प्रबंधन, कीटों एवं रोगों से सुरक्षा, पौध प्रवर्धन, कटाई उपरान्त फसल प्रबंधन समेत विभिन्न जानकारीयो को विस्तृत रूप से बताया जायेगा। उन्होंने किसानों को प्रशिक्षण में प्राप्त होने वाली जानकारीयों को प्रयोग में लाने की बात कही। प्रशिक्षण समन्वयक सह वैज्ञानिक डॉ धर्मजीत खेरवार ने प्रशिक्षण में भाग ले रहे किसानों को फल वृक्षों कि सघन बागवानी तकनीक, प्रो ट्रे में पौध उत्पादन, मल्चींग एवं टपक सिंचाई द्वारा सब्जीयों की खेती विषय पर विस्तृत व्याख्यान दिया तथा किसानों को कृषि विज्ञान केन्द्र में अवस्थित प्रत्यक्षण कराते हुए प्रशिक्षुओं को पै्रक्टीकल भी कराया। केन्द्र के वैज्ञानिक डॉ. इन्द्रजीत ने किसानों को पोषक तत्व प्रबंधन एवं जैविक खेती के महत्व के बारे में जानकारी दी। केन्द्र के सन्नी कुमार ने बताया कि इस प्रशिक्षण में जिले के विभिन्न गॉवों के 40 किसान भाग ले रहे हैं। यह प्रशिक्षण 06 दिसम्बर तक चलेगी। प्रशिक्षण के समापन में प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षण प्रमाण पत्र भी वितरित किया जायेगा। शुभारंभ के दौरान केन्द्र के सन्नी आशीष बालमुचू एवं शशिकांत चौबे समेत विभिन्न लोग उपस्थित थे।