हजारीबाग। जिला के टाटी झरिया प्रखंड अंतर्गत हत्वाल वन की हो रही अंधाधुंध कटाई से पर्यावरण को बड़ा नुकसान हो रहा है। महिला वन सुरक्षा समितियों के द्वारा इस वन को बरसों से देखरेख किया जा रहा है फिर भी कुछ शरारती तत्वों के लोगों द्वारा वन को लगातार काटा जा रहा है 15 से 20 फीट लंबे लंबे बली को छिलका हटाकर वन से निकाला जा रहा है। कई लोग लकड़ी को काटकर वन भूमि पर खेत और खलिहान तक बना चुके हैं।
समिति के सदस्यों का कहना है कि हम लोग ग्रामीणों को बार-बार जंगल उजाड़ने से मना करते हैं लेकिन जानबूझकर समिति को नीचा दिखाने के लिए वन को उजाड़ा जा रहा है। हम लोगों ने कई बार विभाग से वन की सुरक्षा के लिए ट्रैंच का मांग विभाग से वन की सुरक्षा के लिए मांग किया है लेकिन वन विभाग भी धयान नहीं दे रहा है।