Breaking News

अखिल भारतीय कायस्थ महासभा रामगढ़ के जिला अध्यक्ष बनेंगे अरुण सिन्हा

रामगढ़अखिल भारतीय कायस्थ महासभा(स्थापित -1887 पंजी़यन संख्या-5680/80-81) रामगढ़ जिला के चुनाव प्रभारी विनोद श्रीवास्तव ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि अभाकाम के जिला अध्यक्ष पद के चुनाव के नामांकन पत्रक जमा करने की अंतिम तिथि एक दिसम्बर तक एकमात्र अरूण कुमार सिन्हा का नामांकन पत्र जमा हुआ है । कल तीन दिसम्बर को नामांकन पत्र की जांच की जायेगी। तदोपरांत अभाकाम झारखंड प्रदेश द्वारा नियुक्त प्रवेक्षक के उपस्थिति में बिजुलिया तालाब रोड स्तिथ चित्रगुप्त नगर में स्थापित श्री श्री चित्रगुप्त सह दूर्गा मन्दिर के सभागार में दिन के 12;30 बजे निर्वाचित जिला अध्यक्ष के नाम की घोषणा करते हुए उन्होने जीत का प्रमाण पत्र दिया जायेगा।साथ ही साथ उसी दिन 15 प्रदेश प्रतिनिधि की भी घोषणा की जायेगी । जिसकी तैयारी कर ली गयी है ।