Breaking News

डीडीसी पहुँची विशुनपुर पंचायत मे मनरेगा योजना की जाँच में 

मेदिनीनगर: पलामू की डीडीसी ने.नौडीहा बाजार प्रखंड के विशुनपुर पंचायत के मनरेगा योजना को औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान मनरेगा योजना मे गड़बड़ी पाया जाने से भड़क उठी उप विकास आयुक्त मेघा भारद्वाज ने प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी दीपक कुमार को निर्देश दिया कि जल्द त्रुटि पाए गए योजना को सुधार करे।फिर पंचायत भवन विशुनपुर पहुँच कर उप विकास आयुक्त ने भवन का भी निरीक्षण किया। और भवन मे भी कुछ त्रुटि पाया गया।इसे त्रुटि को जल्द से पूरा कराने कि सम्बंधित कार्य एजेंसी को भी आदेश दिया ।
प्रधानमंत्री आवास योजना का भी जांच किया । जब पंचायत भवन के दिवाल पर आवास का सूची नहीं चिपकाया गया था।उस पर भी नाराजगी जताते हुए संबंधित प्रखंड समन्यवक को शो कौज पूछा।निरीक्षण के क्रम मे प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी दीपक कुमार, मुखिया उषा देवी, पंचायत समिति सदस्य विजय कुमार सिंह,प्रखंड समन्यवक अंजनी प्रसाद गुप्ता,रोजगार सेवक पंकज कुमार सहित कई कर्मी मौजूद थे।