प्रदूषण के प्रति जागरूकता जरूरी : डॉ.अंजू तिवारी
रामगढ़।राधा गोविन्द विश्वविद्यालय के शिक्षा विभाग के छात्र- छात्राओं द्वारा राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस मनाया गया । इस मौके पर शिक्षा विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. अंजू तिवारी ने इस दिवस की महत्ता को स्पष्ट करते हुए कहा कि हमारे वर्तमान दिनचर्या में प्रदूषण का अनुपात बढ़ता जा रहा है जिसका प्रमुख कारण वनों का क्षरण, उद्योग धंधों की निरंतर स्थापना, लोगों में जागरूकता का अभाव, लोगों में प्रदूषण नियंत्रण के उपायों की जानकारी का अभाव, प्रतिदिन वाहनों का बढ़ना । अतः इस दिन को मनाने का मुख्य उद्देश्य औद्योगिक आपदाओं के प्रबंधन और नियंत्रण के बारे में जागरूकता फैलाना, औद्योगिक प्रक्रियाओं या मानवीय लापरवाही से उत्पन्न प्रदूषण को रोकना, प्रदूषण नियंत्रण अधिनियमों के महत्व के बारे में जागरूक करना, वृक्षारोपन के महत्ता से अवगत कराना है ।
इस कार्यक्रम में शिक्षा विभाग के छात्र-छात्राओं ने विभिन्न आकर्षक पेंटिग के माध्यम से प्रदूषण के प्रति जागरूकता का संदेश दिया, साथ ही वृक्षारोपन कार्यक्रम द्वारा पेड़ पौधों की हमारे जीवन में अतुलनीय महत्व के प्रति जागरूक कराने का कार्य भी किया । इस मौके पर शिक्षा विभाग के व्याख्याता उषा किरण श्रीवास्तव, करलूस टोप्पो, अमरेश कुमार पाण्डेय, उमेश चंद्र महतो, राकेश रंजन, अरविन्द कुमार, अर्चना राणा, अनुराधा लकड़ा, निशा कुमारी समेत सभी प्रशिक्षु शिक्षक मौजूद रहे ।