जन समस्याओं का समाधान जल्द नहीं हुआ तो आजसू करेगी आंदोलन: विमल बुधिया
रामगढ़। आजसू पार्टी रामगढ़ के द्वारा आज गुरुवार को जिला कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस आयोजित की गई। जिसमें मुख्य रूप से आजसू पार्टी के केंद्र सह कोषाध्यक्ष विमल बुधिया, नगर अध्यक्ष अरुण अग्रवाल, नगर सचिव नीरज मंडल, ओबीसी नगर अध्यक्ष रोहित सोनी, नगर उपाध्यक्ष लालू शर्मा मौजूद रहे । प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए पदाधिकारियों ने कहा कि शहर के फुटपाथ दुकानदारों को छावनी पदाधिकारियों के द्वारा हटाने के कार्य का आजसू विरोध करती है, इनको बसाने की पहले व्यवस्था करनी चाहिए उसके बाद हटाने की बात करनी चाहिए। कहा कि छावनी परिषद को रामगढ़ की जनता के हित में सभी आठ वार्ड में नियमित रूप से गली मोहल्लों एवं नाली की साफ सफाई करवानी चाहिए। वहीं बिजली के खंभे में लगे सभी खराब लाइटों को दुरुस्त करानी चाहिए एवं जिस बिजली के खंभे में लाइट की व्यवस्था नहीं है, वहां लाइट की व्यवस्था करनी चाहिए। शहर में नियमित रूप से कीटनाशक दवाइयों का छिड़काव करना चाहिए जिससे गंभीर बीमारियों से आम जनता ग्रसित ना हो। नियमित रूप से आम जनता के लिए स्वच्छ पानी की व्यवस्था कराई जाए। रामगढ़ के जनता के हित में इन समस्याओं का समाधान जल्द नहीं किया गया तो बाध्य होकर आजसू पार्टी रामगढ़ की जनता के साथ आंदोलन करेगी।