Breaking News

वॉल पेंटिंग प्रतियोगिता में श्री कृष्ण विद्या मंदिर को प्रथम स्थान मिला

रामगढ़। इनर व्हील क्लब के द्वारा बाल दिवस के अवसर पर आयोजित अंतर विद्यालय वॉल पेंटिंग प्रतियोगिता में श्री कृष्ण विद्या मंदिर, रामगढ़ को विजेता घोषित किया गया है। उक्त प्रतियोगिता के परिणाम की घोषणा दिनांक 28 नवंबर 2021 को स्पाइस गार्डन में की गई थी। 

मधुबनी सोहराय प्रिंटिंग पर आधारित पेंटिंग विद्यालय के शिक्षक विक्रम कुमार सिंह की देखरेख में कक्षा आठवीं की इशिका कुमारी तथा गायत्री कुमारी के द्वारा बनाई गई थी। विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष आनंद अग्रवाल (अधिवक्ता) ने दोनों छात्राओं को सर्टिफिकेट तथा गिफ्ट देकर सम्मानित किया तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। अपने संबोधन में अध्यक्ष ने कहा कि जीवन में पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद, संगीत एवं कला-कौशल का समन्वय अति आवश्यक है। पढ़ाई के साथ-साथ जब विद्यालय के बच्चे अन्य सहशैक्षिक गतिविधियों में भाग लेकर विद्यालय का नाम रोशन करते हैं तो विद्यालय परिवार को गर्व की अनुभूति होती है। बच्चें देश के भविष्य हैं। इन्हें सजाने-संवारने में शिक्षक-शिक्षकाओंं की अहम भूमिका होती है। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन समिति के उपाध्यक्ष बजरंग लाल अग्रवाल, सचिव बिमल किशोर जाजू, विद्यालय प्राचार्य, विद्यालय के प्रशासक, शिक्षक – शिक्षिकाए एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।