Breaking News

सिटीजन फोरम स्कूल में विद्यार्थियों का हुआ आरटीपीसीआर टेस्ट

  • कोरोना के नये वेरिएंट के मद्देनज़र की गई जांच

गिद्दी: सीनियर सिटीजन फोरम पब्लिक स्कुल गिद्दी ए में डाड़ी प्रखंड स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन को देखते हुए छात्र-छात्राओं का आरटीपीसीआर टेस्ट किया गया।स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों ने बताया कि उक्त टेस्ट का रिजल्ट छात्र-छात्राओं के मोबाईल पर उपलब्ध करा दिया जाएगा। कोरोना के नए वेरिएन्ट के खतरे को देखते हुए राज्य सरकार की उक्त पहल को विद्यालय के प्राचार्य उदय शंकर भट्टाचार्य ने उचित बताया। उन्होंने कहा कि कोरोना के इस नए अफ्रीकन वैरिएंट पूरे देश में पैर पसार रहा है और इसका खतरा बच्चों पर ही ज्यादा होने की संभावना जतायी जा रही है। इसलिए उक्त टेस्ट को विद्यालयों में घूम घूमकर बच्चों पर ही फोकस किया जा रहा है. इस टेस्ट में स्वास्थ्यकर्मी परवेज आलम(एलटी) रवि कुमार (एमपीडब्लू) शामिल थे। जबकि उनका सहयोग विद्यालय के शिक्षक अरविन्द कुमार, नदीम खान, मदन सिंह, विभा मिश्रा, नीलिमा मित्रा, रूबी लाल, सीमा देवी एवं पियूष ने किया। स्वास्थ्य कर्मियों के अलावे प्राचार्य उदय शंकर ने बच्चों को मास्क पहनने, दो गज की दुरी को बनाए रखने घर के आसपास सफाई रखने और भीड़भाड़ वाले जगह पर नहीं जाने की सलाह दी गयी।