Breaking News

आपके-अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत गोला प्रखंड में लगाए गए शिविर का माननीय विधायक रामगढ़ ने किया निरीक्षण

■ 210 गरीब एवं जरूरतमंद लोगों के बीच के कंबलों का वितरण

■ 2 लाभुकों को ऑन द स्पॉट दिया गया फूलो झानो आशीर्वाद योजना का लाभ

रामगढ़: भगवान बिरसा की जयंती एवं राज्य सरकार के 2 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में “आपके अधिकार-आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत 16 नवंबर से 28 दिसंबर 2021 जिले के सभी पंचायतों में विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में बृहस्पतिवार को माननीय विधायक रामगढ़ ममता देवी ने गोला प्रखंड के बरलांगा पंचायत अंतर्गत लुकैयाटांड में लगाए गए शिविर का निरीक्षण किया।

कार्यक्रम के दौरान माननीय विधायक रामगढ़ ममता देवी ने सभी से कहा कि आपकी समस्या का समाधान आपके क्षेत्र में ही हो इसी उद्देश्य सरकार द्वारा “आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम के तहत पंचायतों में शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर के दौरान आप पेंशन, भूमि, आवास सहित किसी भी प्रकार की समस्या अथवा योजना का लाभ लेने हेतु आवेदन दे सकते हैं जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए उन्हें निष्पादन करने हेतु कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान उन्होंने सभी से योजनाओं के प्रति जागरूक रहने तथा अन्य लोगों को भी जागरूक करने की अपील की वहीं कार्यक्रम के दौरान उन्होंने दिव्यांग जनों को सरकार की योजनाओं के लाभ हेतु आवेदन देने की बात कही ताकि उन्हें विशेष शिविर आयोजित कर लाभ दिया जा सके।

माननीय विधायक के द्वारा गोला प्रखंड में आयोजित शिविर के दौरान 210 गरीब एवं जरूरतमंद लोगों के बीच कंबलों का वितरण किया गया वहीं दारु हड़िया बेचने वाली दो महिलाओं को ऑन द स्पॉट फूलो झानो आशीर्वाद योजना से जोड़ते हुए 10000-10000 रुपए उपलब्ध कराए गए। इसके साथ ही कई लाभुकों को सोना सोबरन धोती साड़ी योजना कभी लाभ दिया गया।

गौरतलब हो कि शिविर के दौरान सुदूरवर्ती क्षेत्रों से आए लोगों को आसानी से योजनाओं का लाभ देने तथा उनकी समस्याओं का निष्पादन करने के लिए उपायुक्त सुश्री माधवी मिश्रा के निर्देश पर अलग-अलग विभागों द्वारा स्टाल लगाए जा रहे हैं एवं लोगों द्वारा दिए जा रहे आवेदनों को प्राप्त करने के उपरांत उनका तीव्र गति से निष्पादन किया जा रहा है।

शिविर के दौरान भूमि सुधार उप समाहर्ता मनोज कुमार रंजन, प्रखंड विकास पदाधिकारी गोला संतोष कुमार, अंचल अधिकारी अनिल कुमार, जनप्रतिनिधि सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।
=