Breaking News

चेंबर द्वारा अनियमित विद्युत आपूर्ति के विरोध में विद्युत कार्यालय में धरना कल

रामगढ़। रामगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष पंकज प्रसाद तिवारी रामगढ़ जिले के विभिन्न सामाजिक संस्थानों के अध्यक्ष एवं सचिव से व्यक्तिगत तौर पर मिलकर चेंबर द्वारा चलाए जा रहे अभियान बोलो रामगढ़ के तहत घोषित आंदोलनों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने एवं सहयोग की अपील की है। श्री तिवारी ने रामगढ़ के छात्र-छात्राओं युवा साथियों महिलाओं सहित आम जनों से अपील किया है कि कल 2 दिसंबर गुरुवार 11:00 बजे से 2:00 बजे तक विद्युत आपूर्ति अंचल रामगढ़ के कार्यालय मेन रोड में चेंबर द्वारा आयोजित धरना कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा संख्या में भाग लेकर धरना कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की। रामगढ़ के प्रबुद्ध जनता क्षेत्र के सभी राजनीतिक संगठन के पदाधिकारी/सदस्यगण सामाजिक संगठन के पदाधिकारी /सदस्यगण धरना स्थल पर पहुंचकर कार्यक्रम को सफल बनावे। उक्त बातों की जानकारी चेंबर प्रवक्ता अमरेश गणक ने दी।