बॉडीगार्ड ने शहर थाना में कराया प्राथमिकी दर्ज
मेदिनीनगर: सदर एसडीपीओ के पद पर कार्यरत आईपीएस के. विजय शंकर के बॉडीगार्ड को स्कॉर्पियो से कुचलने की कोशिश की गई। हालांकि इस घटना में बॉडीगार्ड बाल-बाल बच गया। वहीं पुलिस ने स्कॉर्पियो को जब्त करने के साथ ही साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।
उस गाड़ी पर आजसू पार्टी का झंडा लगा था।इसके साथ ही गाड़ी के भीतर लातेहार बीजेपी मंडल के अध्यक्ष प्रमोद साव और आजसू नेता अमित पांडेय के साथ लातेहार जिला ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल में कार्यरत क्लर्क मोंटी कमल पिता स्व अशोक कुमार सिंह ग्राम सोनपुर सारण बिहार का रहने वाला है।इसमें क्लर्क मोंटी कमल गिरफ्तार हो चुका है ।और आजसू व बीजेपी नेता फरार हो गए। टाउन थाना में बॉडीगार्ड अरबिन्द यादव ने प्राथमिकी दर्ज कराया है।उसने आवेदन में कहा की एस डी पी ओ के साथ29नवम्बर की रात्रि में गस्ती पर निकले थे।उसी दौरान एक अस्कार्पियो तेज रफ्तार से आ रहा था। जिसे पोलपोल के पास रुकने का इशारा किया गया।जो नहीं रुका।और तेजी के साथ भागने लगा।जिसे एस डी पी ओ के निर्देश पर उक्त वाहन का पीछा किया गया।तो उक्त वाहन के चालक ने भगवती हॉस्पिटल के पास गाडी को धीमा किया।जो मैं अपने गाडी से उतर कर जैसे ही उधर जाने लगा।तो मुझ पर गाडी चडाने का प्रयास किया।जो मैं अपनी जान किसी तरह बचा सका।उसने आवेदन में यह भी कहा की उक्त लोगों द्वारा मुझे जान से मारने की नियत से ही गाडी को तेज रफ्तार किया गया।तथा सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न किया गया।एसडीपीओ के. विजय शंकर ने बताया कि कुछ हथियार तस्कर लातेहार जिला से पलामू की ओर आने वाले हैं।इसकी सूचना मिली थी। इस सूचना के आधार पर सतबरवा के इलाके में कैंप कर रहे थे। इसी दौरान एक काले रंग का स्कॉर्पियो JH19B-6856 तेज गति से गुजरा। उन्होंने कहा कि स्कॉर्पियो का पीछा करना शुरू किया। और हवाई अड्डे के समीप रोकने का प्रयास किया।लेकिन स्कार्पियो सवार ने बॉडीगार्ड को रौंदने का प्रयास किया। और फिर भाग गया।उन्होंने कहा कि एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।इस मामले की जाँच की जा रही है।