बड़कागांव संवाददाता
कोयला मंत्रालय की एक उच्चस्तरीय विशेषज्ञ सुरक्षा समिति ने पीबीसीएमपी का दौरा किया। समिति में अध्यक्ष टी.के.नाग, पूर्व-सीएमडी, एनसीएल और 6 अन्य विशिष्ट सदस्य शामिल थे। समिति के अधिकारियों के साथ एनटीपीसी के क्षेत्रिय कार्यकारी निदेशक पार्थ मजूमदार ने कोल माइंस पकरी बरवाडीह योजना का निरीक्षण किया गया। इसके पूर्व कार्यकारी निदेशक एमवीआर रेड्डी ईडी (पीबीसीएमपी, पीबी-एनडब्ल्यू और बादम) ने समिति के अध्यक्ष और सदस्यों का स्वागत पुष्प गुच्छ एवं शॉल दे कर किया।
तत्पश्चात समिति को खदान संचालन में काम करने वाले लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए परियोजना द्वारा किए जा रहे विभिन्न उपायों के बारे में जानकारी दी गई।सुरक्षा में विभिन्न अच्छी पहलों को भी उनके साथ साझा किया गया। समिति ने खदान का भी दौरा किया और वहां काम करने वाले श्रमिकों से बातचीत की और खदान क्षेत्र में सुरक्षा के विभिन्न उपायों को भी देखा।
खदान का दौरा करते हुए टी.के. नाग ने अपनी सन्तुष्टि जाहिर की तथा कहा कि “पीबीसीएमपी की कोयला खदान काफी अच्छे तरह से संचालित है और मैं यह देख कर बहुत संतुष्ट हूँ कि पीबीसीएमपी त्रिवेणी के बीच बहुत सकरात्मक कम्युनिकेशन बना हुआ है।”उन्होंने स्थानीय महिलाओं को रोजगार देकर एमडीओ स्वास्थ्य केंद्र और एमडीओ द्वारा चलाई जा रही कपड़ा फैक्ट्री का भी दौरा किया।समापन सत्र के दौरान, अध्यक्ष और सभी सदस्यों ने परियोजना द्वारा किए गए समग्र कार्यों और विशेष रूप से खनन कार्यों के दौरान मानव और मशीनों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए किए गए उपायों की सराहना की।उन्होंने कोयला खदान सुरक्षा के लिए लागू नीतियों और प्रक्रियाओं की भी सराहना की है।समिति के अध्यक्ष द्वारा साइट पर महिला श्रमिकों द्वारा किए गए अच्छे कार्यों का विशेष उल्लेख किया गया।उन्होंने कहा कि यह महिला सशक्तिकरण के प्रति एनटीपीसी की चिंता को दर्शाता है तथा मैं ये देख कर बहुत खुश हूँ की ये महिलाएं ना ही अपने काम में निपुण हैं बल्कि अपने काम के प्रति जागरूक भी हैं।