भुरकुंडा (रामगढ़)। न्यायालय के निर्देश पर बासल थाना क्षेत्र के गेगदा गांव में पुलिस ने पांच वारंटियों के मकान पर इश्तिहार चिपकाया है।
मामले में बासल थाना के एएसआई सामंत कुमार दास ने बताया कि एक मामले में अभियुक्त गोकुल यादव, घनश्याम यादव, उपेंद्र यादव, जगरनाथ यादव और अनीता देवी के खिलाफ वारंट जारी है। लेकिन पांचों फरार हैं और अपने आप को कानून के हवाले करने से बच रहे हैं। न्यायालय के आदेश पर इश्तिहार चिपकाया गया है।