Breaking News

द रांंची प्रेस क्लब चुनाव की हुई घोषणा, 26 दिसंबर को होगा मतदान

रांची। द रांंची प्रेस क्लब के द्विवार्षिक चुनाव की घोषणा बुधवार को की गई। इसके साथ ही चुनावी प्रक्रिया के तिथियों की भी घोषणा कर दी गई है। क्लब के बायलॉज के अनुसार, दिवार्षिक चुनाव अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, सह सचिव, कोषाध्यक्ष व मैनेजिंग कमेटी के 10 सदस्यों के लिए चुनाव होगा। आज बुधवार को क्लब के बकायेदारों की सूची जारी की जाती है। बकायेदारों की सूची क्लब के नोटिस बोर्ड पर जारी कर दी गई है।
बताया गया कि 10 दिसंबर 2021 बकायेदारों के लिए मेंबरशिप समेत सभी बकाया चुकाने की अंतिम तारीख होगी। 12 दिसंबर 2021 को अंतिम रूप से मतदाता सूची का प्रकाशन होगा। 18 से 21 दिसंबर 2021 तक प्रत्याशियों का नामांकन होगा। 22 दिसंबर 2021 को स्कूटनी और  नाम वापसी होगी। 24 दिसंबर 2021 को वार्षिक आमसभा का आयोजन होगा। 26 दिसंबर 2021 को चुनाव, चुनाव संपन्न होगा।  निर्वाचन पदाधिकारी के निर्णय के अनुसार मतगणना उसी दिन 26 दिसंबर को या 27 दिसंबर को संपन्न होगी। सेवानिवृत्त न्यायधीश एपी वर्मा रिटर्निंग अफसर के देखरेख में चुनाव संपन्न होगा। रिटर्निंग अफसर चुनाव कार्य संचन कराने के लिए सहायक पदाधिकारी नियुक्त कर सकेंगे।