उरीमारी। जनता मजदूर संघ उरीमारी शाखा कमेटी की बैठक बुधवार को उरीमारी कैंटीन मेंझन्नाराम मांझी की अध्यक्षता और शिवचरण करमाली के संचालन में हुई। बैठक में संगठन की मजबूती के लिए सदस्यता बढाने, मजदूरों के क्वार्टर की रिपेयरिंग, रोस्टर के नियमों का पालन कराने, सस्पेशन, चार्जशीट हुए मजदूरों को अविलंब बहाल करने, एचईएमएम मशीन को लेकर प्रबंधन की लापरवाही का केस करने, डीजीएमएस के नियमों का पालन करने, मजदूरों को मौलिक सुविधा देने, कैंटीन में पानी और सफाई की व्यवस्था करने सहित अन्य मांगो पर विस्तार से चर्चा की गई। इस अवसर पर क्षेत्रीय अध्यक्ष चमन मुंडा ने कहा कि संघ प्रबंधन को मजदूरों के ज्वलंतशील समस्याओ से अवगत कराया जायेगा। अगर प्रबंधन संघ के मांगो पर साकारात्मक पहल नहीं करती है तो जनवरी माह में विशाल आन्दोलन किया जायेगा। मौके पर दिलीप राम, विजय राम, मारकंडे यादव, सुरेश राय, भीम कुमार, रमेश बेदिया, संजय कुमार, रामचन्द्र मुंडा, राजेश कुमार, मनोज कुमार, राजु कुमार गुप्ता, मंगल उरांव, टेकराम, मोहन बेदिया सहित अन्य लोग मौजूद थे।