Breaking News

स्व. विष्णु शर्मा मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में पतरातू ने रांची को हराया

रामगढ़। जिला मैदान रामगढ़ में चल रहे स्व.विष्णु शर्मा मेमोरियल टी 20 क्रिकेट टूर्नामेंट में बुधवार को क्वार्टर फाइनल का तीसरा मैच शारदा क्रिकेट एकेडमी पतरातू और बूटी क्रिकेट एकेडमी की बीच खेला गया। टूर्नामेंट मे बतौर मुख्य अतिथि महिला थाना प्रभारी राजे कुजूर शामिल हुई। खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उन्होंने मैच की शुरुआत की। शारदा क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीत पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। टीम ने 20 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 145 रन बनाया। वहीं जवाबी पारी में बूटी की टीम 9 विकेट खोकर 135 रन ही बना सकी।  मैन ऑफ द मैच सचिन को सरदार अनमोल सिंह ने सम्मानित किया। मौके पर संरक्षक सदस्य रणंजय कुमार ( कुंटू बाबू )राजेंद्र नायक ,महेंद्र प्रजापति, रवि प्रसाद, प्रदीप कुमार शर्मा , सदस्य राजकिशोर ,अजीत कुमार, बासुदेव प्रसाद कुशवाहा, शिव चंद्र महतो,  मोहन पांडे , सचिव विजय सिंह, कोषाध्यक्ष असित कुमार दास सहित अन्य मौजूद रहे।