रामगढ़। झारखंड दिव्यांग टीम का विदाई समारोह का आयोजन रामगढ़ के होटल शिवम इन से किया गया। विदाई समारोह का मुख्य अतिथि झारखंड बोर्ड ऑफ दिव्यांग क्रिकेट एसोसिएशन के मुख्य संरक्षक व यामाहा शोरूम के मालिक युवा समाजसेवी विजय मेवाड़, अध्यक्ष रीमा साहू, भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता राधेश्याम अग्रवाल , सोनी साह मुख्य रूप से खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर सभी को माला पहनाकर सभी दिव्यांग खिलाड़ियों को जर्सी प्रदान करके आशीर्वाद दिया। झारखंड दिव्यांग क्रिकेट खिलाड़ियों का जर्सी के जानिब से प्रदान किया गया। स्पोर्ट्स एशियन फॉर द डिसएबल के सचिव अतहर अली ने बताया की
झारखंड दिव्यांग क्रिकेट टीम का उद्घाटन मैच राजस्थान के साथ होगा यह आयोजन राजस्थान के जेके पवेलियन( अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम) नयापुरा, कोटा स्टेडियम में किया गया है। विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर 3 दिसंबर और 4 दिसंबर 2021 को आयोजन किया गया है। के झारखंड टीम का उद्घाटन मैच राजस्थान टीम के साथ होगा।सचिव अतहर अली आभार व्यक्त करते हुए कहा कि झारखंड दिव्यांग टीम का खेलने के ट्रैक शूट अग्रिम रक्षक सिक्योरिटी हेड ऑफिस बुकरू रांची के जाने से दिया गया पूर्व रामगढ़ जिला के समाज सेवी संतु भैया मानिक,ने स्टेशन में आकर खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर माला पहनाकर स्वागत किया गया। होटल में ट्रैन में खाने पीने का बेवस्था किया गया गया। झारखंड दिव्यांग क्रिकेट टीम इस प्रकार
1,आकाश सिंह ( कैप्टन ) गिरिडीह
2, गुलाम मुस्तफा ( उप कैप्टन) रांची
3, बबलू गोप( बोकारो )
4, अजहर अंसारी गिरिडीह
5, जतिन कुमार( हजारीबाग )
6, विनोद कुमार,( रामगढ़)
7, अर्जुन कुमार( चतरा )
8, शिवचरण कुमार (रामगढ़)
9,राज कपूर महतो( धनबाद )
10, आर्यन राज( पाकुड़ )
11, तारा चंद ( हज़ारीबाग )
12, मंगल मुंडा
13, राहत हुसैन
14, संदीप करमाली (टीम मैनेजर)
15, आफताब आलम (टीम कोच)
16, अतहर अली