जल्द चालू होगी बंद पड़ी भुरकुंडा कोलियरी : अंबा प्रसाद
भुरकुंडा(रामगढ़)। राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ (इंटक) की ओर से बुधवार को भुरकुंडा हाथीदाड़ी माइंड पर पीट मीटिंग का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य रूप से बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद मौजूद रही। अपने संबोधन में मंचासीन वक्ताओं ने भुरकुंडा कोलियरी के लिए जल्द सीटीओ मिलने की बात कही। विधायक अंबा प्रसाद ने कहा कि जल्द ही भुरकुंडा कोलियरी पुनः चालू करने के लिए सीटीओ मिल जाएगा। भुरकुंडा परियोजना सहित प्रक्षेत्र की अन्य परियोजनाओं की बंद खदानें जल्द ही खुलेंगी।
सीसीएल बरकासयाल प्रबंधन की उदासीनता के कारण इंवायरमेंट क्लीयरेंस का मामला अटका हुआ था। प्रबंधन से इस विषय पर लगातार बात हो रही। हर संभव सहयोग दिया जा रहा है। यहां के श्रमिकों और आम लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है।
पीट मीटिंग में आरसीएमएस के सीसीएल ज्वाइंट सेकरेट्री श्यामल सरकार, एरिया सचिव राजू यादव, महावीर कुमार, टुनटुन पांडेय, सुनील दूबे, विजय राम, भीम प्रसाद, अमित साहू, राजू पांडेय, डब्लू सिंह सहित कई मौजूद थे।