शिक्षक की सेवानिवृत्ति पर दी भावभीनी विदाई

उरीमारी :  उत्क्रमित मध्य विद्यालय गरसुल्ला में मंगलवार को विदाई समारोह का आयोजन कर सेवानिवृत्त शिक्षक विनय प्रसाद को भावभीनी विदाई दी गई। शिक्षकों ने उन्हें बुके और गीता देकर सुखमय भविष्य की शुभकामनाएं दीं। बताया गया कि विनय प्रसाद 2018 से विद्यालय में सेवा दे रहे थे।
मौके पर  अरविंद कुमार, राजेश रंजन, अमर ज्योति बरवा, गीता कुमारी मांझी, निर्मला कुमारी, इंदु कुमारी, नागेंद्र, रविन्द्र, मोती लाल गंझू, केशवरी पासवान, मनोहर, लखेश्वर , देवनारायण, प्रबंधन समिति की अध्यक्ष कुसुम देवी, उपमुखिया निर्मल बेदिया सहित अन्य उपस्थित थे।

preload imagepreload image
15:17