Breaking News

बड़कागांव पूर्वी पंचायत शिविर में अपर समाहर्ता ने दिव्यांग को व्हील चेयर का वितरण किया

बड़कागांव संवाददाता

प्रखंड के बड़कागांव पूर्वी पंचायत में आपके अधिकार, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी जितेंद्र कुमार पांडे एवं संचालन अंचलाधिकारी प्रभात भूषण सिंह ने किया। शिविर में बाल विकास परिजनों के द्वारा लगाई गई स्टॉल में बतौर मुख्य अतिथि अपर समाहर्ता राकेश रोशन के हाथों दिव्यांग आराहारा गांव निवासी सत्यदेव महतो को व्हीलचेयर दिया। शिविर में सुकन्या योजना का 8आवेदन, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के 18 आवेदन एवं कन्यादान योजना के एक आवेदन आया। इसके अलावा ग्रामीणों ने अपनी अपनी समस्याओं की समाधान के लिए आवेदन जमा कर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया।
मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी जितेंद्र पांडे, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी रवि रंजन, प्रखंड कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विशेश्वर नाथ चौबे, संजय महतो, जिला कांग्रेस महासचिव पंकज गुप्ता ,मुखिया कैलाश राणा , पूजा राय, रुखसाना परवीन, अनुराधा पासवान के अलावा प्रखंड मुख्यालय के कई कर्मी एवं ग्रामीण मौजूद थे।