Breaking News

रजिस्ट्री ऑफिस गोला में निबंधन संबंधित कार्य नियमित करने हेतु आवेदन

रामगढ़रजिस्ट्री ऑफिस गोला में निबंधन कार्य नियमित करने हेतु जिला के उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा गया है। रामगढ़ जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष आनंद अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि अवर निबंधन कार्यालय गोला में पिछले कुछ माह से वहां के पदाधिकारियों व हेड क्लर्क का स्थानांतरण होने के कारण निबंधन संबंधित सभी कार्य प्रभावित होने से राष्ट्रीय कार्य बंद हो गए है। बैंकों से ऋण प्राप्त करने के लिए आवभार प्रमाण पत्र आदि नहीं मिलने के कारण एवं सत्य प्रतिलिपि प्राप्त नहीं होने के कारण आम जनों ,अधिवक्ताओं, डीड राइटर, व्यापारियों को हो रही परेशानी हो रही है।इसको देखते हुए कुछ दिन पूर्व मौखिक रूप से उपायुक्त से गोला स्थित अवर निबंधन कार्यालय का कार्य सुचारू रूप से निष्पादित करने हेतु वैकल्पिक व्यवस्था करने का अनुरोध किया गया था। लेकिन वहां निबंधन संबंधित कार्य शुरू नहीं होने पर उपायुक्त रामगढ़ को जिला अधिवक्ता संघ द्वारा पत्र लिखकर नियमित रूप से अवर निबंधन कार्यालय गोला का कार्य सुचारू रूप से चलाने का अनुरोध किया गया है। इस संबंध में संघ के अध्यक्ष आनंद अग्रवाल ने बताया कि यदि अवर निबंधन कार्यालय गोला में नए पदाधिकारियों की नियुक्ति होने तक वैकल्पिक कोई व्यवस्था नहीं की गई। शीघ्र ही इस संबंध में मुख्यमंत्री एवं निबंधन व राजस्व विभाग के मंत्री व सचिव से मिलकर व्यवस्था को सुचारू करने का अनुरोध करेंगे।