Breaking News

ट्रक और बस की सीधी टक्कर मे ट्रक चालक घायल

मेदिनीनगर: सतबरवा थाना क्षेत्र के ग्राम पोची में बस व ट्रक की सीधी टक्कर हो जाने के कारण ट्रक चालक बुरी तरह से घायल हो गया है। जबकि बस में सवार यात्रियों को आंशिक रूप से चोट लगी है। इस सड़क दुर्घटना में किसी की हताहत होने की सूचना नहीं है। बाला जी बस व 407 ट्रक के आमने सामने की टक्कर में ट्रक ड्राइवर सह मालिक घायल हो गया।

घायल को स्थानीय ग्रामीण अंकेश कुमार मेहता व उसके साथी गण ने बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला और उसे पीएमसीएच मेदनीनगर भेज दिया।घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर बस और ट्रक अपने कब्जे में ले लिया।यह घटना मंगलवार की अहले सुबह करीब की है। जय श्री बाला जी बस अंबिकापुर से चलकर मेदनीनगर होते हुए रांची जा रही थी।जबकि 407 ट्रक मेदनीनगर की ओर जा रही थी। दोनों गाड़ी पोंची गांव के समीप एक तीखे मोड़ पर आपस में भिड़ गई ।