मेदिनीनगर । पलामू में मजदूरों के मसीहा कहे जाने वाले समाजवादी चिंतक सत्यपाल वर्मा के निधन पर पालमू पत्रकार परिषद ने शोक संवेदना प्रकट की। मंगलवार को सूचना भवन में शोकसभा आयोजित कर
88 वर्षीय स्व वर्मा को विनम्र श्रधांजलि दी गयी। जहां परिषद से जुड़े पत्रकारों ने उनके व्यक्तित्व व कृतित्व की चर्चा की। पलामू के स्वतंत्रता सेनानी स्व गणेश प्रसाद वर्मा के पुत्र सत्यपाल वर्मा आजीवन मजदूरों के हक व अधिकार के लिए संघर्ष करते रहे। जिस दिन उनका निधन हुआ, उस दिन भी एक मजदूर आवेदन लेकर उनके पास आया हुआ था। जिसकी समस्या दूर करने का भरोसा स्व वर्मा ने उन्हें दिया था। समाजवादी विचारक स्व वर्मा एक अच्छे लेखक भी थे और साहित्य व पत्रकारिता में भी उनकी गहरी रुचि थी। सत्यपाल वर्मा के बड़े पुत्र चेतन आनंद पटना हिंदी दैनिक में वरिष्ठ प्रबंधक के पद पर और छोटे पुत्र केतन आनंद मेदिनीनगर दैनिक जागरण में वरिष्ठ पत्रकार हैं। वरिष्ठ मजदूर नेता सत्यपाल वर्मा पलामू खान मजदूर संघ के अध्यक्ष थे। उनका संगठन हिंद मजदूर सभा से जुड़ा हुआ था।