गिद्दी। राजधानी एक्सप्रेस के रूट परिवर्तन और रामगढ़ जिले में विद्युत अनियमितता के खिलाफ रामगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ” बोलो रामगढ़ ” आंदोलन के तहत हस्ताक्षर अभियान चला रही है। इसी क्रम में मंगलवार को गिद्दी ख में अभियान चलाया गया। जिसमें बड़ी संख्या में महिला और पुरुषों ने हस्ताक्षर कर अभियान को समर्थन दिया।
मौके पर सुनील दूबे, मुखिया प्रेमलता सिन्हा, चंद्रशेखर सिंह, सुनील सिन्हा, बृजकिशोर पाठक, संजीव झा, लव कुमार, शिवनाथ प्रसाद, बसंत साव, शशि प्रसाद, दिलीप दत्ता, जयनाथ प्रसाद, विष्णु अग्रवाल, संत सिन्हा, सोनाली दूबे सहित अन्य मौजूद थे।