बच्चों में होगा अनुशासन व देशभक्ति का विकास : प्रवीण राजगढ़िया
कब्स, बुलबुल, स्काउट, गाइड, रोवर, रेंजर में भरा जाएगा देशभक्ति का जज्बा
सुयोग्य नागरिक बनने व आपदा में सेवा का मिलेगा प्रशिक्षण
रामगढ़ : श्री अग्रसेन स्कूल के 22 वें स्थापना दिवस के अवसर पर मंगलवार को स्कूल में विश्वस्तरीय भारत स्काउट एंड गाइड की स्थापना की गई। इसका उद्देश्य विद्यार्थियों में नैतिकता और योग्यता का विकास करना है। स्कूल के निदेशक प्रवीण राजगढ़िया, प्राचार्या नीलकमल सिन्हा, भारत स्काउट एंड गाइड के जिला संगठन आयुक्त सूरज कुमार, क्षेत्रीय पदाधिकारी उदय शंकर भट्टाचार्य, रामगढ़ जिला कोषाध्यक्ष विक्की कुमार सिंह व ट्रेनर विभा मिश्रा ने स्काउट एंड गाइड की गतिविधियों के बाबत बच्चों को जानकारी दी। छात्र-छात्राओं को विक्की सिंह ने बताया कि सबसे पहले विद्यार्थियों को प्रवेश प्रशिक्षण दिया जाएगा। उसके बाद प्रथम सोपान, द्वितीय सोपान, तृतीय सोपान, राज्य पुरस्कार, राष्ट्रपति पुरस्कार के प्रशिक्षण को पूरा किया जाएगा। उक्त प्रशिक्षणों में परेड, पायनारिंग, हाईकिंग, एडवेंचर कैंप, फर्स्ट एड, वोकेशनल एंड हैंडीक्राफ्ट ट्रेनिंग, जम्बूरी आदि शामिल है।
विद्यालय सचिव प्रवीण राजगढ़िया ने कहा कि मिनिमम साधन के बीच जीने की कला, प्राथमिक उपचार, आपदा में लोगों की सहायता करने, देश और समाज की सेवा करने के साथ ही कब्स, बुलबुल, स्काउट, गाइड, रोवर, रेंजर में बचपन से ही सैनिक बनने का जुनून व एनडीए में जाने का जज्बा पैदा किया जाएगा।
संगठन आयुक्त सूरज कुमार ने कहा कि स्काउट एंड गाइड के माध्यम से बच्चों से लेकर बड़ो तक में उच्च् कोटि की नैतिकता व योग्यता का विकास किया जाता है। हमारी कोशिश विद्यार्थियों को नियमित स्काउट-गाइड का प्रशिक्षण देकर उनके अंदर अनुशासन व देश भक्ति की भावना प्रेरित करना है। इससे उनका नैतिक उत्थान होगा।
उदय शंकर भट्टाचार्य ने कहा कि बच्चे कच्ची मिट्टी जैसे होते हैं, जिसे आप जिस आकार से चाहें, ढाल सकते हैं। बच्चे गलत राह पर न जाएं और एक बेहतर भविष्य का निर्माण हो सकें, इसके लिए स्काउट्स एंड गाइड के जरिए अनुशासन का पाठ सिखाया जा रहा है। इस अवसर पर श्रीपर्णा गुप्ता, दीपिका तिवारी, अरविंद दुबे, सोहेल अहमद, रितिका रानी, साधना सिन्हा, सुमित कुमार, वसीम रजा, रागिनी सिंह, मो इस्लाम, सोनम खातून आदि उपस्थित थे।