रामगढ़। झारखण्ड कोलियरी मजदूर यूनियन के केंद्रीय महासचिव फागू बेसरा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल श्रम एवं नियोजन मंत्री सत्यानंद सिंह भोक्ता से आवास में मुलाकात किया।
प्रतिनिधि मंडल में सीटू के प्रकाश पिल्लाव, जयनारायण महतो,सोनुमदन सोरेन शामिल थे।यूनियनों के पुर्ननिबंधन की तिथि को बढ़ाने पर चर्चा हुई। केन्द्रीय ट्रेड यूनियनों से संबंधित यूनियन के पुनर्निबंधन में झारखण्ड सरकार के वित विभाग के सरवर के गड़बड़ी के कारण ईग्रास पोर्टल से चालन भुगतान नहीं हो रहा है। जिसके कारण 30नवम्बर तक आवेदन कई ट्रेड यूनियनों ने समय पर नहीं जमा कर पाया है।श्रम एवं नियोजन मंत्री से तीन महीने तक का समय बढ़ाने का अनुरोध किया गया है।मंत्री जी ने इस पर शीघ्र निर्णय हेतु बैठक आहूत करने आश्वासन दिया है।