Breaking News

संतोष ठाकुर के नेतृत्व में 11वां ऑल इंडिया ओपन कराटे चैंपियनशिप में झारखंड ने जीता 14 गोल्ड

उपस्थित प्रशिक्षक संतोष ठाकुर एवं अन्य कराटे खिलाड़ी

बड़कागांव संवाददाता

 ठाकुर मोहल्ला निवासी कराटेकार प्रशिक्षक संतोष ठाकुर के नेतृत्व में 11वां ऑल इंडिया ओपन कराटे चैंपियनशिप 2021 में झारखंड के खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रीय स्तर पर तीसरे स्थान पर रहा। तीन दिवसीय कराटे चैंपियनशिप उड़ीसा के भुवनेश्वर में आयोजित किया गया था। इस चैंपियनशिप में झारखंड से कुल 68 कराटे खिलाड़ियों ने भाग लिया था। जिसमें उड़ीसा प्रथम स्थान, मध्य प्रदेश द्वितीय एवं झारखंड 14 गोल्ड, 17 सिल्वर व 12 ब्रांच मेडल के साथ तीसरे स्थान पर रहा। कोच संतोष ठाकुर से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि झारखंड से हमारे सभी खिलाड़ियों ने अच्छे प्रदर्शन किए। रिंग के मैदान में अपने प्रतिद्वंदी खिलाड़ियों पर हमेशा हावी होकर खेलें।