Breaking News

वरिष्ठ पत्रकार एसएस रूबी की प्रथम पुण्यतिथि 30 को

श्रद्धांजलि सभा और सम्मान समारोह का होगा आयोजन

मेदिनीनगर:पलामू की पत्रकारिता के भीष्म पितामह और मूर्धन्य पत्रकार एसएस रूबी की प्रथम पुण्यतिथि 30 नवंबर मंगलवार को पूर्वाह्न 11 बजे से पलामू राइटर्स एसोसिएशन और समाजसेवा को समर्पित संस्था डीएनएस फाउंडेशऩ के संयुक्त तत्वावधान में टाउन हॉल में मनाई जाएगी। इसमे श्रद्धांजलि सभा सह एस. एस. रूबी स्मृति गौरव सम्मान का आयोजन किया गया है। समाज के अलग-अलग क्षेत्रों पत्रकारिता, कला, साहित्य, खेल, अभिनय और मेधावी छात्र को उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए सम्मानित किया जाएगा। इसके अलावा एसएस रूबी के परिजनों एवं वरिष्ठ पत्रकारों के साथ-साथ पलामू से प्रकाशित अखबारों के संपादकों को भी सम्मानित किया जाएगा।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर पलामू प्रमंडल के आयुक्त जटाशंकर चौधरी भाग लेंगे, जबकि उद्घाटनकर्ता पलामू प्रक्षेत्र के डीआईजी राजकुमार लाकड़ा होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता झारखंड विधानसभा के प्रथम अध्यक्ष श्री इंदर सिंह नामधारी करेंगे। विशिष्ट अतिथि के तौर पर पलामू के उपायुक्त शशि रंजन, मेदिनीनगर की महापौर श्रीमती अरुणा शंकर, प्रख्यात शिक्षाविद प्रोफेसर एस.सी. मिश्रा, डी.एन.एस. फाउंडेशन, रांची की निदेशक श्रीमती गीता सिन्हा शामिल होंगे।
कार्यक्रम के आयोजन को लेकर सभी तैयारी पूरी कर ली गई है। आयोजन समिति के संरक्षक वरिष्ठ पत्रकार गोकूल बसंत, प्रोफेसर एमएफ अहमद और देवव्रत के साथ ही साथ कुंदन कुमार वर्मा, कोषाध्यक्ष पीटीआई के पलामू हेड एसके सहाय,
किस क्षेत्र में किन्हें मिलेगा सम्मान।
पत्रकारिता- रविन्द्र उपाध्याय
साहित्य- श्याम किशोर पाठक
कला- अमन चक्र
अभियनय- युगांत बद्री पांडेय
खेल- अक्सा नाग
मेधावी छात्र ( पत्रकारिता विभाग) – विकास दुबे को।