Breaking News

जामताड़ा:जिला के कुंडहित प्रखंड में आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन

विधानसभा अध्यक्ष रविंद्रनाथ महतो हुए शामिल

ग्रामीणों को सरकारी योजना की जानकारी और उसके लाभ के लिए किया गया है आयोजन: रविंद्रनाथ महतो

जामताड़ा। कुंडहित प्रखंड के बनकटी गांव में आपके अधिकार, आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड विधान सभा अध्यक्ष रबिन्द्रनाथ महतो ने भाग लिया। कार्यक्रम में झारखंड विधान सभा अध्यक्ष रबिन्द्रनाथ महतो ने कहा कि इस कार्यक्रम के आयोजन के कई उद्देश्य है। गांव के लोगों का प्रखंड मुख्यालय या जिला मुख्यालय में आना बहुत कम होता है। ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं की जानकारी नही रहती है।जिस कारण बहुत से ग्रामीण सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित रह जाते है। इसी उद्देश्य के साथ हेमंत सरकार ने आपके अधिकार, आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम को चलाया है। गांव में सभी अधिकारी मौजूद रहेंगे और समस्याओं से वाकिफ होकर उसका निराकरण करेंगे।
उन्होंने कहा कि अक्सर देखा गया है कि योजनाएं जिनको मिलना चाहिए था, उनको नही मिलकर बीच बचाव करने वाले यानी बिचौलिया किसी दूसरे को दे देते हैं। इस परंपरा को दूर करने के लिए हो ये कार्यक्रम की शुरुवात हुई है। माननीय स्पीकर ने कहा कि हेमंत सरकार गरीबों के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं चला रही है। 10 रुपये में धोती, साड़ी योजना, जिसे सोना सोबरन योजना का नाम दिया गया है। उन्होंने इस योजना का नाम सोना सोबरन क्यों किया गया है कि विस्तृत जानकारी दी। कहा कि सोना दिशोम गुरु शिबू सोरेन सोरेन की माता का नाम एवं सोबरन पिता का नाम है। गुरु जी के पिता एक सरकारी स्कूल के शिक्षक थे। जिस समय महाजनी प्रथा चरम पर थी। उर गुरु जी के पिता सोबरन सोरेन ने महाजनी प्रथा का घोर विरोध किया था, जिसके कारण महाजनों ने गुरु जी के पिता की हत्या कर दी। उन महान क्रांतिकारी के नाम योजना का नाम सोना सोबरन रखा गया है।

 

स्पीकर श्री महतो ने कहा कि हेमंत सरकार ने गरीबों के बच्चों को विदेश भेज रहे है निःशुल्क पढ़ाई के लिए। कोरोना काल में लोगों को अनाज मुहैया कराया गया। खाना खिलाया। जो मजदूर बाहर फंसे हुए थे उन्हें ट्रैन, बस, हवाई जहाज से घर तक पहुंचने का काम किया। ये सरकार गरीबो को इतना ख्याल रखा है कि आपके पशुधनो को रखने के लिए गौशाला तक दे रही है।
कार्यक्रम में विभिन्न विभागों का स्टाल लगाकर लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिया गया। माननीय स्पीकर के हाथों लाखों का परिसंपत्ति का वितरण किया गया। मौके पर बीडीओ श्रीमान मरांडी, सीओ नित्यानंद चौधुरी, प्रमुख रोबोनि मुर्मू, मुखिया, जिला परिषद सदस्यगण सहित अनेको उपस्थित थे।