जामताड़ा। समग्र शिक्षा कार्यक्रम के तहत दिव्यांग बच्चों के लिए बीआरसी जामताड़ा में शिक्षा विभाग की ओर से एक जांच शिविर का आयोजन किया गया । जिसके तहत पूर्व में जांच किए बच्चे बच्चियों को सामग्री वितरण किया गया। इसके अलावा 3 वर्ष से 18 वर्ष की आयु वर्ग के बच्चे बच्चियों को शिविर में जांच किया गया।
जांच शिविर में डॉक्टर पुष्कल कुमार एवं दिलीप कुमार के द्वारा बच्चों का जांच किया गया। शिविर में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी वंदना भट्ट, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी सह समन्वयक बंशीधर राम, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी मिहिजाम विनोद कुमार पांडे, फिजियोथैरेपी श्रीमती पुष्प लता पोद्दार एवं सीआरपी दीप्ति विराज पाल, प्रभात सिन्हा, उत्तम भंडारी, अजय कुमार सिंह, बीआरसी स्टाफ विकास भूषण, शिक्षक चंद्रशेखर सिंह एवं कुमार गौरव, विष्णु महतो सहित अन्य उपस्थित थे।