रामगढ़। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के दौरे को लेकर सोमवार को उपायुक्त रामगढ़ सुश्री माधवी मिश्रा एवं पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने गोला प्रखंड के नेमरा गाँव का दौरा किया।इस दौरान उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक ने माननीय मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर की गई तैयारियों का जायजा लेते हुए सुरक्षा, पार्किंग व्यवस्था सहित अन्य महत्वपूर्ण विषयों के संबंध में अधिकारियों को महत्वपूर्ण निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी मोहम्मद जावेद हुसैन, जिला परिवहन पदाधिकारी सह नजारत उप समाहर्ता सौरव प्रसाद, सहायक अभियंता भवन प्रमंडल, प्रखंड विकास पदाधिकारी गोला संतोष कुमार सहित झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता कार्यकर्ता मौजूद थे।