अंबेडकर युवा क्लब टूर्नामेंट पर सौंदा डी ने जमाया कब्जा

बड़कागांव संवादाता

बड़कागांव प्रखंड के सिंदूवारी के चिरवा खेल मैदान में अंबेडकर युवा क्लब टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला रविवार को सौंदाडीह बनाम इतिज के बीच खेला गया। जिसमें सौंदा डी ने इतिज को एक गोल से हराकर टूर्नामेंट पर कब्जा जमाया। बता दें कि इस खेल में कुल 32 टीमों ने भाग लिया था।

टूर्नामेंट में विजेता, उपविजेता एवं तृतीय और चतुर्थ स्थान पर रहे टीमों को बकरा, शील्ड एवं मेडल देकर सम्मानित किया गया। इस मैच के मुख्य अतिथि डाडी कला थाना प्रभारी मणिलाल सिंह उपस्थित रहे। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि खेल से शारीरिक व मानसिक दोनों का विकास होता है और मैं हमेशा खेल को बढ़ावा देने के लिए सहयोग करता हूं और करता रहूंगा। आगे उन्होंने कहा की खेल को खेल के नजरिए से खेलना चाहिए। खेल में एक टीम को हार एवं जीत का सामना करना पड़ता है। हारने वाली टीम को कभी निराश नहीं होना चाहिए उन्हें अपने खेल पर गर्व होना चाहिए।

मौके पर मुख्य रूप से विशिष्ट अतिथि पंकज कुमार, निर्मल राम, अनुज राम, मनोज विश्वकर्मा, राजेश रजक टूर्नामेंट का आयोजन करता अजय दास, प्रमोद दास, राहुल कुमार, रूपेश कुमार टिकेश्वर कुमार, ललन कुमार, नंद किशोर कुमार, सूरज कुमार सज्जन कुमार, उपेंद्र कुमार चंदन कुमार, रोहित कुमार, मोहम्मद शाहिद, बादल कुमार, श्रावण कुमार, वही रेफरी अशोक राम के अलावा सैकड़ों खेल प्रेमी उपस्थित थे।

preload imagepreload image
23:57